खोखा में लगी आग, सामान जलकर खाक

मड़ावरा। मड़ावरा कस्बा में डाक बंगला के पास चाय नाश्ता के खोखा में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करके आग लगा दी। इससे सिलेंडर फट गया। लेकिन, बड़ा हादसा टल गया।


 

सोमवार की रात कस्बा निवासी राजू रैकवार के चाय-नाश्ता के खोखो में आग लगने से सिलेंडर फट गया। पास में रखे राजेंद्र सोनी उर्फ लल्लू तथा श्यामसुंदर योगी के खोखों को भी आग लग गई, जिससे खोखा संचालकों को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा। गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में बड़ा विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
राजू रैकवार सोमवार को रात्रि लगभग 8 बजे चाय की दुकान बंद करके अपने घर चला गया। देर रात खोखे में आग लगने की सूचना मिलने पर वह दुकान पर पहुंचा, लेकिन तब तक सारा समान जल चुका था। साथ ही पास में रखे दो और खोके जिनमें से एक जल गया। दूसरा खोका लोहे का होने के बजह से बच गया। पास में रखे लल्लू सोनी के खोके में 1500 रुपये रखे थे, वह भी जल गए। राजू रैकवार ने बताया कि उसके खोखो में दो हजार रुपये और जरूरी कागजात थे, जो जल गए। राजू रैकवार ने थाना मड़ावरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हल्कू और टेढू ने रात में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।