कड़ाके की सर्दी से तीस फीसदी बड़े हार्ट अटैक के मरीज

ललितपुर। सर्द हवाएं चलने से तापमान में लगातार गिरवाट हो रही है। इससे दिनों दिन सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में तीस फीसदी वृद्घि हो गई है। जिला अस्पताल में गहन ह्रदय चिकित्सा इकाई में चारों पलंग फुल चल रहे हैं। ब्लड प्रेशर के मरीज भी 20 प्रतिशत बढ़ गए हैं।


 

जिले में बीते सप्ताह से लगातार बढ़ रही सर्दी का असर मरीजों पर नजर आने लगा है। कड़ाके की सर्दी से खून जमने का खतरा बना रहता है। इसका सबसे अधिक असर वृद्घजनों पर पड़ता है। रक्त जमने से हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है। बीते दस दिनों से पड़ रही सर्दी ने जिले में ह्रदय रोग के मरीजों की संख्या में वृद्घि कर दी है।
जिला अस्पताल में स्थित गहन ह्रदय चिकित्सा इकाई में नवंबर में 29 हार्ट अटैक के मरीज भर्ती कर उपचार किया गया था, जिनकी संख्या बढ़कर दिसंबर में 38 हो गई थी। सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या तीस फीसदी तक बढ़ गई है। वर्तमान में वार्ड में सभी पलंग फुल चल रहे हैं।
वरिष्ठ फिजीशियन डा.अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सर्दी के कारण अधिकांश मरीज ब्लड प्रेशर व हार्टअटैक के आ रहे हैं। सामान्य दिनों में रक्तचाप के लगभग 30 रोगी आते थे, सर्दी बढ़ने से इनकी संख्या बढ़ गई है। अब अस्पताल में 45 से 60 मरीज आ रहे हैं। प्रतिदिन तीन मरीज हार्ट अटैक के आ रहे हैं।
कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग अपना बचाव करें। इसके लिए ऊनी कपड़े पहनकर बाहर निकलें और कानों को ढक कर रखें। अलाव का सहारा लें। कड़ाके की सर्दी में एकदम से बाहर न निकलें। शरीर को पूरी तरह से ढंक कर रखें।
- डा. अमित चतुर्वेदी
वरिष्ठ फिजीशियन
बृहस्पतिवार को हार्ट बीट बढ़ने से परेशानी हो रही है। दर्द से बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सुबह अस्पताल में उपचार मिलते ही राहत मिल गई है। सीसीयू जनपद के लिए वरदान साबित हो रही है।
- जलील अहमद, सिविल लाइन
बुधवार को रात्रि में अचानक तबीयत खराब हो गई, जिस पर जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि हार्ट अटैक आया है। इंजेक्शन लगने के बाद राहत मिल गई है।
- पुरुषोत्तम डोंगरा